बेगुसराय, मई 6 -- बेगूसराय/सिंघौल। निज संवाददाता। जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक आठ मई को आयोजित की गई है। बैठक में भाग लेने के लिए सूबे के राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री संजय सरावगी आठ मई की सुबह बेगूसराय पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम की लेकर जारी टूर प्रोग्राम के तहत आठ मई की सुबह साढ़े 11 बजे से जिलास्तरीय 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में मंत्री शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर ढाई बजे से मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की समीक्षा बैठक और मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। वहीं संध्या चार बजे स्थानीय खेलो इंडिया कार्यक्रम में भी भाग लेने का कार्यक्रम है। संध्या पांच बजे से आयोजित राजस्व संबंधित समीक्षात्मक बैठक में भाग लेंगे। इसके पश्चात संध्या सात बजे गोशाला क...