बिजनौर, मई 21 -- धामपुर। एमएस ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों ने किरतपुर के सत्यवती मेमोरियल एकेडमी में 13 वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इसमें जनपद के लगभग 45 स्कूलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग में खेली गई। इसमें एमएस ताइक्वांडो एकेडमी धामपुर के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया। निखिल कुमार, कार्तिक कुमार, जिशांत सिसोदिया, यश शर्मा, वंश, मोहम्मद फाजिल, उज़ैर, तारूस, धीर चौहान, अनीश सिसोदिया, आरना, अजहर, विराट गौतम ने स्वर्ण पदक व पार्थ ने रजत पदक प्राप्त किया। धामपुर पहुंचने पर जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश वरिष्ठ महा समिति धर्मेश कुमार चौहान, पूर्व खेल अधिकारी सुनीता नंदा ने बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतिभागी मेडल और प्रमाण पत्र पाकर अति ...