बदायूं, जुलाई 12 -- जिला स्पोटर्स स्टेडियम में जिला स्तरीय सब जूनियर बालक व बालिका लॉन टेनिस एवं बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। दोनों प्रतियोगिताओं को शुभारंभ एवं पुरस्कार वितरण बदायूं हॉकी संघ के अध्यक्ष नीरज शर्मा द्वारा किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हॉकी प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम सेमी फाइनल मैच स्टेडियम ट्रेनीज व कृष्णा पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। जिसमें स्टेडियम ट्रेनीज ने 4-0 गोल से फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमी फाइनल मैच स्टेडियम बी एवं उत्तर प्रदेश विद्यालय के बीच खेला गया। उत्तर प्रदेश विद्यालय ने 3-2 गोल से फाइनल में जगह बनाई। तीसरा फाइनल मैच स्टेडियम ट्रेनीज व उत्तर प्रदेश विद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें स्ट...