पिथौरागढ़, अगस्त 31 -- - अंडर-17 में जीआईसी ए बनी विजेता पिथौरागढ़। एलएसएम कैंपस में हुई जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में जीआईसी ए, केएनयू जीआईसी, टीम अनमोल व पिथौरागढ़ कैंपस की टीम ने जीत दर्ज की है। कैंपस मैदान में अंडर-17 बालिका वर्ग का पहला फाइनल जीआईसी ए व जीआईसी बी के बीच हुआ। जिसमें 5-0 से जीआईसी ए ने जीत दर्ज की। अंडर-17 बालक वर्ग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में केएनयू जीआईसी की टीम ने सौरवेली को 1-0 से पराजित किया। ओपन बालक वर्ग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में टीम अनमोल ने टीम खिलेश को 3-0 से पराजित किया। ओपन बालिका वर्ग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में डिग्री कॉलेज ने जीआईसी ऐंचोली की टीम को 3-0 से पराजित किया। इस दौरान सीओ गोविंद बल्लभ जोशी, थल थानाध्यक्ष प्रकाश पांडेय व उप जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह ने विजेता टीम को पुरस...