भभुआ, अप्रैल 10 -- अंडर 14 और 16 बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व हॉकी एसोशिएशन कराएगा खेल (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व हॉकी एसोशिएशन ऑफ बिहार के निर्देश पर भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक हरिशंकर तिवारी व संचालन अवधेश कुमार ने किया। बैठक में बताया गया कि हॉकी के अंडर 14 और अंडर 16 बालक-बालिका वर्ग के खेल में जिले के सभी प्रखंडों के खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि राजगीर में एशिया कप 2025 का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। इसको लेकर राज्य में हॉकी खेल के विकास एवं नए खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए जिला में प्रतियोगिता होगी। मौके पर कैमूर जिला हॉकी एसोसिएशन के सचिव ओमप्रकाश, कबीर अली, महावीर कुमार सिंह, मनोज चौबे, विक...