जमशेदपुर, अगस्त 13 -- जमशेदपुर। नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) ने झारखंड शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला स्तरीय जवाहरलाल नेहरू हॉकी टूर्नामेंट 2025-26 का सफल आयोजन किया। पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न स्कूलों से आई चार टीमों ने इसमें भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया।पुरुष वर्ग में डीसीएम सोय बीपीएम प्लस 2 हाई स्कूल, बर्मामाइंस ने विजेता ट्रॉफी जीती, जबकि आदिवासी प्लस 2 हाई स्कूल, सीतारामडेरा उपविजेता रहा। महिला वर्ग में वीएन प्लस 2 हाई स्कूल, हल्दीपोखर विजेता और डीसीएम सोय बीपीएम प्लस 2 हाई स्कूल, बर्मामाइंस उपविजेता रहा।एनटीएचए ने बेहतर सुविधाएं और तकनीकी सहयोग देकर टूर्नामेंट का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया। परियोजना निदेशक गुरमीत सिंह राव ने कहा कि आने वाले वर्षों में और अधिक स्कूलों को जोड़ा जाएगा, ताकि जमीनी स्तर पर हॉकी को मजबूत किया जा सक...