चतरा, सितम्बर 21 -- चतरा संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत में जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं, हिट एंड रन मामलों एवं गुड सेमैरिटन पॉलिसी के क्रियान्वयन की बिंदुवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए सभी विभागों को समन्वित एवं ठोस कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और इसके लिए व्यापक जांच अभियान तथा जागरूकता अभियान चलाए जाएं। जिला परिवहन पदाधिकारी श्री महेश्वरी प्रसाद यादव ने जानकारी दी कि परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में ...