फरीदाबाद, अगस्त 10 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजन को लेकर सोमवार को तैयारियां शुरू होंगी।इसके तहत सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड मैदान पर सुबह नौ से रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा।यह रिहर्सल दो दिन चलेगी। इसके बाद 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। शुक्रवार को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड मैदान पर किया जाएगा। इसके लिए टीमों के चयन की प्रक्रिया के लिए रिहर्सल सोमवार से शुरू होगी। जिले के निजी एवं सरकारी स्कूलों के छात्र एवं छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी करेंगी। यह तैयारी संगीत की धुन पर होंगी। इसके अलावा पीटी, योग सहित विभिन्न कार्यक्रमों की रिहर्सल होगी और टीमों का चयन किया जाएगा। अभी तक स्कूलों में चल रही थी रिहर्सल शिक्षा विभाग ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तै...