दुमका, दिसम्बर 2 -- दुमका, प्रतिनिधि। भारती एयरटेल फाउंडेशन के द्वारा जिला लेवल स्पेल तथा मैथ विज़ार्ड का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में दुमका जिले के पांच प्रखंड क्रमशः मसलिया, रानीश्वर, दुमका, जरमुंडी और जामा से कुल 30 विद्यालयों से 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कक्षा 6 और 8 के विद्यार्थियों के लिए गणित एवं अंग्रेजी की दक्षता से संबंद्ध थी सभी बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया। कार्यक्रम आयेजन में भारती एयरटेल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हीरा पाठक ने बच्चों के प्रतिभाग करने पर हर्ष व्यक्त किया साथ ही सभी विजेताओं को उनके अग्रिम भविष्य की शुभकामना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...