कोडरमा, मई 15 -- कोडरमा संवाददाता। समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग समिति की बैठक हुई। डीसी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का जिला स्तरीय जन सुनवाई की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षकों और शिक्षा से संबंधित सुनवाई का निराकरण करें। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत वर्ग एक से आठवीं तक नामांकित सभी छात्रों का स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिकित्सकों को स्कूल का भ्रमण कर बच्चों का हेल्थ चेकअप करें। कैंप लगाकर स्कूली बच्चों का आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र बनाएं। दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें। बीआरपी,सीआरपी को नियमित रूप से स्कूल का भ्रमण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल...