कोडरमा, अप्रैल 23 -- कोडरमा संवाददाता। समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय स्कूल रूआर 2025 अभियान को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में अभियान के संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। वितीय वर्ष 2024-25 में चिन्हित सभी अनामांकित बच्चों,छीजित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने की रणनीति पर चर्चा,आंगनबाड़ी का प्राइमरी स्कूल,इसके निकटतम मिडिल स्कूल से मैपिंग करने, इसके निकटतम हाइ स्कूल, इससे उच्चतर स्कूल से मैपिंग करने,क्लास पांच से छह,आठवीं से नवीं और 10 वीं से 11 वीं में बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। डीसी मेघा भारद्वाज ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य 5-18 आयुवर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना है और 5-18 आयुवर्ग के सभी बच्चों की शिक्षा राज्य सरकार की सर...