सराईकेला, नवम्बर 25 -- सरायकेला, संवाददाता । शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को एनआर सीएम एसओई स्कूल सरायकेला में जिलास्तरीय स्किल कॉम्पिटीशन कम एक्जीबिशन का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 29 विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा उपस्थित थे। डीईओ ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में डीईओ ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। भविष्य में इनमें से ही कुछ बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक और उद्योगपति बनेंगे । एक्जीबिशन में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक मॉडल का प्रदर्शन किया। इनमें कृषि, परिधान, ऑटोमोटिव, ब्यूटी एंड वेलनेस समेत 11 विषयों से संबंधित मॉडल शामिल थे। डीईओ ने बारी-बारी से सभी मॉडल का निरीक्षण किया और उनसे संबंधित बच्चों से प्रश्न भी पूछे। प्रदर्शनी में निर्णायक मंडली ...