चतरा, जुलाई 7 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिला स्तरीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 के दूसरे दिन अंडर-17 बालक वर्ग के बीच मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार ने किया। रविवार को खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों का जोश और जुझारूपन देखने को मिला। दिन के पहले मैच में हंटरगंज ने सिमरिया को पेनल्टी शूटआउट में हराया। दूसरे मैच में चतरा ने लावालौंग को हराकर जीत दर्ज की। तीसरे मैच में टंडवा ने कान्हाचट्टी को पराजित किया, जबकि चौथे मुकाबले में गिद्धौर ने प्रतापपुर को 1-0 से शिकस्त दी। अन्य मुकाबलों में कुंदा ने हंटरगंज को, गिद्धौर ने मयूरहंड को, और टंडवा ने पत्थलगड़ा को हराकर आगे की राह आसान की। चतरा ने इटखोरी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहला सेमीफाइनल कुंदा और टंडवा के बीच खेला गया जिसमें कुंदा ने पेनल...