औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- औरंगाबाद में जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को हुआ। बताया कि प्रतियोगिता के लिए तैयारी कराने के उद्देश्य यह आयोजन किया गया है। इस आयोजन में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिभागियों को नगद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। फहीम अहमद ने बताया कि हजारों बच्चे इसमें भाग लेते हैं। इसमें सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की कक्षा 5 से 12वीं तक के बच्चे शामिल होते हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित किए जाएंगे क्योंकि बीच में 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन होगा। प्रत्येक वर्ग के सफल छात्र एवं छात्रा को प्रथम स्थान लाने पर दो हजार रुपए नगद और ट्रॉफी दी जाएगी। द्वितीय स्थान वाले को 15 सौ नगद और ट्रॉफी, तृतीय स्थान पाने वाले को एक हजार रुपए नगद और ट्रॉफी दी जाएगी। इस अवसर प...