कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू तहसील सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयांतर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम सिराथू ने राजस्व से संबंधित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने एवं तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाए। संपूर्ण समाधान दिवस में आई 101 शिकायतों में छह का मौके पर निस्तारण किया। इस मौके पर एसडीएम न्यायिक माज अख्तर, तहसीलदार अनंत राम अग्रवाल, नायब तहसी...