जामताड़ा, जनवरी 20 -- जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न,15 मे से 10 योजना को मिली स्वीकृति जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनांतर्गत फोकस्ड एरिया में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, क्षेत्रों के आधारिक संरचना, खेल, पेयजल एवं स्वच्छता, महिला एवं बाल विकास में विभिन्न श्रेणियों में विकास कार्य किए जाने हैं, जिससे अल्पसंख्यक बाहुल्य ग्रामों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इसी क्रम में मार्ग निर्देशिका के अनुरूप लोगों के रहन सहन एवं सामाजिक आर्थिक सुधार के लिए नारायणपुर एवं करमाटांड़ प्रखंड के क्रमशः 11 एवं 04 योजनाओं के प्रस्ताव को प्रखंड स्तरीय समिति से पारित किया गया है। वहीं ...