महाराजगंज, मई 4 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा तहसील सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय समाधान दिवस आयोजन किया गया। डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेन्द्र मीना के आने की सूचना पर फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। डीएम एवं एसपी के पहुंचते ही सभागार के बाहर फरियादियों की लंबी कतार लग गई। कुल 229 फरियादियों ने न्याय की गुहार लगाई, हालांकि मौके पर 35 मामलों का ही निस्तारण किया जा सका। डीएम ने पेंशन, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य एवं राजस्व से जुड़े मामलों में संबंधित जिम्मेदारों को जांच कर समाधान के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र की शिकायत लेकर पहुंचे कस्बे के इंदिरा नगर निवासी रवि प्रकाश पांडेय ने जानबूझकर उसके भाई को अपात्र करने का आरोप लगाया। साथ ही शिकायत करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। ...