सीवान, मई 19 -- सीवान। नवीन व नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सोलर रूफटॉफ में आमजनों की हिस्सेदारी बढ़ाने व आवासीय घरों में अपनी बिजली पैदा कर लोगों को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन व अनुरक्षण के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक लेबल कॉर्डिनेशन का गठन किया गया है। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने इसी संदर्भ में शनिवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक अपने कार्यालय कक्ष में की। उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंताओं को योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया। कहा कि, ऊर्जा संरक्षण की दिशा में यह योजना मील का पत्थर साबित होगा। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिक...