गिरडीह, सितम्बर 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हुआ। गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर विकास व खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी रामनिवास यादव, एसडीओ श्रीकांत यशवंत बिस्पुते, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित करके किया। मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार अपने संबोधन से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने खेल को अनुशासन के साथ खेलने की सीख दी। बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव व उपाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में...