चतरा, सितम्बर 22 -- चतरा, प्रतिनिधि। दीभा स्थित इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल के सभागार में विद्या भारती, झारखंड के बैनर तले जिला स्तरीय सप्तशक्ति संगम कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चतरा जिले के संकुल से जुड़े 8 विद्यालयों की 65 दीदी, 4 अधिकारी और 6 प्रधानाचार्य शामिल हुए। कार्यशाला का शुभारंभ पलामू विभाग के निरीक्षक अखिलेश कुमार, प्राचार्य रमेश कुमार सिंह, सेवानिवृत प्राचार्या उषा सिंह, प्रोफेसर शोभा कुजूर, संरक्षिका गीता प्रसाद, कार्यक्रम संयोजिका माला सिन्हा और ज्योति शरण द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुआ। मौके पर वक्ताओं ने मातृशक्ति की भूमिका, महिला सशक्तिकरण और भारतीय संस्कृति पर विस्तार से विचार रखे। चार सत्रों में परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी, गीत प्रस्तुति एवं अनुभव साझा किए गए। वक्ताओं ने कहा कि म...