गढ़वा, जून 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गुरुवार को अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत पीड़ितों को त्वरित न्याय और मुआवजा दिलाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई और पीड़ितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया। उपायुक्त ने पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मामलों की जांच पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ करें और पीड़ितों को समय पर सहायता राशि प्रदान की जाए। बैठक में कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनिय...