पूर्णिया, जून 22 -- पूर्णिया। जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 नियम 1995 तथा मैन्युअल स्कैवेंजर निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम 2013 के तहत द्वितीय त्रैमासिक जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त अधिनियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए ताकि अनुसूचित जाति के लोगों को उनका अधिकार एवं सम्मान सुरक्षित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि अत्याचार से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ितों को राहत एवं पुनर्वास योजनाओं का समुचित लाभ मिले। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता बरतने और शिकायत मिलने पर तत्काल संज्ञान लेने को कहा। --- -जिला स्तरीय अनुकम्पा स...