हजारीबाग, मार्च 25 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता सड़क हादसों को नियंत्रित तथा सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन कराने के साथ ही आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना के रोकथाम व बचाव को लेकर कई आवश्यक बिंदुओं पर कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। जिले में सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन व सड़क हादसे में कमी लाने, ब्लैक स्पॉट, वल्नरेबल एक्सीडेंटल पॉइंट्स एवं सड़कों के कर्व (टेढ़ी सड़क) स्थलों को चिन्ह्ति करते हुए आवश्यकतानुसार सुधार करने का बात का गयी। बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट एवं स्टंट करने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।एनएचएआई से संबंधित पथो पर ब्...