जहानाबाद, सितम्बर 22 -- सीएम ने वर्चुअल माध्यम से दोनों योजनाओं की दी जिले की सौगात जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर जिले को दो महत्वपूर्ण सौगातें प्राप्त हुईं। सीएम ने जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र भवन का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन हुलासगंज का भी वर्चुअली उद्घाटन किया। मौके पर डीएम अलंकृता पांडेय के अलावा जिला पशुपालन पदाधिकारी तथा जिला मत्स्य पदाधिकारी के अलावा दर्जनों लाभार्थी भी उपस्थित थे। डीएम ने बताया कि जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र भवन के निर्माण से योजनाओं के क्रियान्वयन में जहां सहुलियत होगी वहीं इससे...