सीतामढ़ी, सितम्बर 23 -- सीतामढ़ी। पशु व मत्स्य संसाधन विभाग के नवनिर्मित भवन का उदघाटन सीएम नीतीश कुमार ने पटना से वीडीयो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। जिला पशुपालन विभाग के परिसर स्थित 10.92 करोड़ की लागत से जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण किया गया है। साथ ही 1.07 करोड़ की लागत से निर्मित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय बैरगनिया के भवन का भी उदघाटन किया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रेम कुमार झा ने बताया कि जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र पशुपालकों के लिए ज्ञान और कौशल विकास का एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा। इस केंद्र में पशुपालन से जुड़ी आधुनिक तकनीकों, रोग नियंत्रण उपायों, चारे एवं पोषण प्रबंधन, दुग्ध उत्पादन वृद्धि तथा पशुधन संवर्धन की उन्नत विधियों पर नियमित प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इसके साथ ही यहां अनुसंधान और प्रय...