लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- जिले में शिक्षण की गुणवत्ता को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिला स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) प्रदर्शनी का आयोजन 25 सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेज, लखीमपुर में किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि सभी राजकीय हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विद्यालय स्तर पर चयनित शिक्षकों के लिए इस प्रदर्शनी में समय पर प्रतिभाग करना अनिवार्य होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि यह आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र तथा नागरिक शास्त्र विषयों की सर्वोत्तम शिक्षण सामग्री का चयन कर उन्हें जनपद...