चतरा, मार्च 10 -- चतरा, प्रतिनिधि। होली और रमजान को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) ऋत्विक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों से आए जन प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें उपायुक्त और अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) ने जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने एक-एक कर पूर्व के दिनों में मनाए गए त्योहारों की जानकारी दी। उपायुक्त ने खुशी व्यक्त करते हुए शांति समिति के सदस्य से आगे भी प्रेम और भाईचारा के साथ पर्व मनाने की बात कही। उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं, पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अध...