पूर्णिया, दिसम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। टारगेट जीएम शतरंज क्लब के सहयोग से एक दिवसीय जिला स्तरीय नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। होली एंजेल्स स्कूल में संपन्न प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न स्कूल से कुल 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन ज्योति राय ने शतरंज की चाल चलकर की। मंच संचालन टारगेट जीएम शतरंज क्लब के संस्थापक सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी अमृत साजन ने किया। यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग अंडर 7 में चार राउंड का खेल हुआ जिसमें आरव सिंह ने चार में चार अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 9 आयु वर्ग में 6 राउंड का खेल हुआ जिसमें अधर्व सिंह ने 6 में 6 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर -11 आयु वर्ग में प्रांशु सिंह ने चार में चार अ...