बलिया, जुलाई 9 -- बलिया, संवाददाता। जिला खेल कार्यालय की ओर से बुधवार को शहर के वीर लोरिक स्टेडियम में जिलास्तरीय बालिका वॉलीबाल एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस खेल में नरही ने स्टेडियम को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। आयकर अधिकारी अशोक कुमार यादव ने दोनों खेलों के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में नरही ने स्टेडियम को 25-23, 24-26, 25-21 से मात दिया । इसके पूर्व पहले सेमीफाइनल में स्टेडियम ने सनबीम स्कूल अगरसंडा को 25-21, 25- 23 व दूसरे सेमीफाइनल में नरही ने स्टार क्लब, बैरिया को 25-11, 25-10 से पराजित कर फा...