बेगुसराय, सितम्बर 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला स्तरीय विद्यालयों खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए निबंधन की तिथि 17 सितंबर तक विस्तारित की गयी है। पूर्व में जिला स्तरीय विद्यालय खेल का आयोजन 13 सितम्बर से संभावित था। लेकिन अब विभाग की ओर से जिला स्तरीय विद्यालय खेल का आयोजन 23 सितम्बर से 28 सितम्बर तक निर्धारित किया गया है। बेगूसराय जिले में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के अन्तर्गत बेगूसराय जिले में एथलेटिक्स, फुटबॉल वॉलीबॉल कबड्डी, खोखो, बैडमिंटन, ताइक्वांडो भारोतोलन, बास्केटबॉल कराटे, शतरंज, हैण्डबॉल बुशु रगवी, क्रिकेट, योगा, कुश्ती सहित अन्य खेलों का आयोजन जिला स्तर पर आयुवर्ग-14, 17 व 19 (बालक एवं बालिका) का आयोजित किया जाना है। जिला खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उम्र की गणना सभी आयु वर्ग के लिए 31...