बगहा, अक्टूबर 11 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिला स्तरीय विद्यालय खेल की प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों का जौहर देखने को मिला। विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में जीतने के लिए बेजोड़ मेहनत की। जिले में 375 से ज्यादा विद्यालयों के 4000 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि दूसरे दिन भी आयु वर्ग अंडर 14,17,19 कक्षा छठवीं से 12वीं तक अध्यनरत बालक- बालिका खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं । दूसरे दिन एथलेटिक्स, क्रिकेट, कबड्डी, अंडर 14, खेल विद्या ता देखो फुटबॉल अंडर 14, 19 बैडमिंटन ई वेयर अंडर 14 17 19 एवं खेल विधाता करते अंदर 17 बालक बालिका की प्रतियोगिता संपन्न हुई। खेल विधा खो- खो अंडर 17 बालक वर्ग में एसबी पब्लिक स्कूल मझौलिया विजेता व नॉटेडम पब्लिक स्कूल बेतिया उपविजेता स्क...