बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए आवेदन की तिथि 13 तक सरकारी और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं ले सकेंगे हिस्सा 30 से ज्यादा खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा सुनहरा अवसर अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग में आयोजित होगी प्रतियोगिता स्कूलों को जिला खेल कार्यालय में कराना होगा खिलाड़ियों का निबंधन जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे नालंदा का प्रतिनिधित्व बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए अपनी खेल प्रतिभा को निखारने और राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाने का सबसे बड़ा मंच तैयार हो चुका है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के तहत, जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए सभी सरकारी और गैर-सरकारी (सीबी...