भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड में आठ अक्टूबर को जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन पर स्कूली बच्चों के द्वारा बैंड पर मार्च पास्ट निकाला जाएगा। इसके लिए जिला खेल विभाग ने शिक्षा विभाग को जिम्मेवारी दी है। यह प्रतियोगिता 11 अक्टूबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अब तक 3000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है। इसमें भाग लेने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया अनिवार्य है। जिला खेला पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...