भभुआ, सितम्बर 19 -- राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक ने प्रतियोगिता की तिथि में किया बदलाव अलग-अलग आयु वर्ग के प्रतिभागियों का अभी किया जा रहा है निबंधन (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 की तिथि में बदलावा किया है। पहले यह प्रतियोगिता 23-26 सितंबर को होनी थी। अब 6-11 अक्टूबर तक होगी। शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक ओम प्रकाश कुमार ने बताया गया कि पहले प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले खिलाड़ी के पंजीयन एवं निबंधन प्रपत्र संधारित करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर तक निर्धारित थी, जिसे बंद कर दिया गया है। जिला खेल मीडिया प्रभारी डॉ. तुलसी प्रसाद सिंह ने बताया कि विद्यालय में परीक्षा की तिथि को ध्यान में रखते हुए आंशिक संशोधन किया गया है।...