गाजीपुर, अगस्त 13 -- रेवतीपुर। स्थानीय नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मंगलवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-14, 17 और 19 फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य संतोष कुमार राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फीता काटकर किया। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। अंडर-14 वर्ग में बारा इंटर कॉलेज ने एसकेबीएम इंटर कॉलेज दिलदारनगर को कड़े संघर्ष में 1-0 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई। वहीं अंडर-19 के पहले मैच में रेवतीपुर इंटर कॉलेज की टीम ने गहमर को 4-0 से करारी शिकस्त दी। अंडर-19 के दूसरे मुकाबले में एसकेबीएम दिलदारनगर ने भी गहमर को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। तीनों मैचों में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया...