रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला स्तरीय विद्यालयी अंडर-14 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता जनता इंटर कॉलेज के तत्वावधान में मंगलवार को एमेनिटी पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड में हुई। चार मैच खेले गये। जिसमें जिले के पांच ब्लॉकों ने प्रतिभाग किया। रुद्रपुर विजेता रहा। पहले मैच का शुभारंभ राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच रुद्रपुर और गदरपुर के बीच खेला गया। जिसमें रुद्रपुर ने गदरपुर को 22 रनों से हराया। दूसरे मैच में जसपुर ने खटीमा को 10 रनों से हराया। तीसरे मैच में रुद्रपुर ने काशीपुर को 44 रन से हराया। वहीं फाइनल मैच में रुद्रपुर ने खटीमा को 9 रनों से हराया। वहीं प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करे...