मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के तात्वावधान में शनिवार को जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला स्कूल में आयोजित इस विज्ञान संगोष्ठी में बच्चों ने एआई पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। एआई के महत्व से लेकर चुनौतियों पर स्कूली बच्चों ने विचार रखे। दो स्तर पर प्रतियोगिता हुई। निर्णायक मंडल ने मध्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रभात तारा की खुशी कुमारी को प्रथम, कांटी मिडिल स्कूज के हिमांशु राज को द्वितीय और सकरा बहिलवाड़ा के आयुष कुमार को तृतीय घोषित किया। माध्यमिक स्तर की प्रतियोगिता में भी प्रभात तारा स्कूल की अतिय अकील को प्रथम घोषित किया गया। जिला समन्वयक डॉ. फुल्गेन पूर्वे ने कहा कि मध्य और माध्यमिक स्तर पर पहले स्थान की विजेता बच्चियां प्रमंडलस्तरीय प्रतियोगिता मे...