चतरा, अक्टूबर 4 -- चतरा, संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना, चतरा के समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में शनिवार को विकास भवन स्थित जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल, चतरा में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज़ कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कुल 100 नवाचार मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसने विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को प्रदर्शित किया। इसके साथ ही 41 विद्यार्थियों ने विज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त चतरा कीर्तिश्री जी ने शामिल होकर दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त का स्वागत जिला शिक्षा पदाधिकारी चतरा दिनेश क...