साहिबगंज, मार्च 5 -- साहिबगंज। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत मंगलवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शहर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुलिस लाइन परिसर में हुआ। उद्घाटन संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक सह डीईओ डॉ.दुर्गानंद झा व डीएसई कुमार हर्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रदर्शनी में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेता स्कूलों ने हिस्सा लिया। जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय पोखरिया साहिबगंज प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवगाछी राजमहल द्वितीय एवं तालझारी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटी भगियामारी तृतीय स्थान पर रहा। निर्णायक मंडली में शिक्षक प्रभात कुमार सिंह, मो.फारुक हुसैन व प्रणव कुमार शर्मा थे। विजेता प्रतिभागियों को प्रम...