सीतापुर, जुलाई 25 -- सीतापुर, संवाददाता। इंस्पायर मानक अवार्ड योजनान्तर्गत शुक्रवार को शहर के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता (बीएलईपीसी) का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू ने दीप प्रज्जवलित कर की। इस प्रदर्शनी में जिले के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय सहित कई निजी विद्यालयों को छात्र छात्राओं ने विज्ञान के मॉडल के साथ प्रतिभाग किया। जिसमें उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बरछटा की राधा देवी ने बाजी मारी। वहीं भागीपुर उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के पुष्कर दूसरे और मनिकापुर उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के नरेंद्र तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा इस प्रकार की प्रदर्शनी से छात्र...