कटिहार, दिसम्बर 8 -- समेली,एक संवाददाता। जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज़ प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय चकला मौलानगर, समेली की नौंवीं वर्ग की छात्रा छोटी रानी ने द्वितीय स्थान लाकर अपने और अपने विद्यालय के साथ-साथ अपने गांव और अपने प्रखंड का नाम भी रौशन किया है। वहीं प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रा (छोटी रानी) ने काफी मेहनत की थी साथ ही उसकी सहयोगी रही छात्रा भवानी कुमारी ने भी उसकी मदद की। बधाई देने वालों में प्रखंड प्रमुख अनुकंपा कुमारी, एमएलसी प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू मुखिया राजेश कुमार, सरपंच मनोज पटेल सहित शिक्षक रत्नेश्वर झा सभी विद्यालय परिवार आदि शामिल है। साथ ही छात्रा की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...