बदायूं, अक्टूबर 7 -- बदायूं। जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित की गयी। शुभारंभ डीआईओएस लालजी यादव ने किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं, केदार नाथ महिला इंटर कॉलेज, पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं के लिए विजेता घोषित किया गया। जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में राजकीय हाई स्कूल खुनक, पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, पार्वती आर्य कन्या इंटर कॉलेज बदायूं को विजेता घोषित किया। प्रतियोगिता में राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों, केजीबीवी के अध्यापकों एवं छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। छात्राओं ने सुंदर मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किए थे। जिला ...