भभुआ, अक्टूबर 5 -- विज्ञान संगोष्ठी से होगी शुरुआत, प्रदर्शनी व लोकनृत्य के साथ होगा समापन शिक्षा विभाग ने एचएम व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सहभागिता का दिया निर्देश (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। जिले में विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों में रुचि और नवाचार की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय विज्ञान गतिविधियां एवं प्रतियोगिता- 2025 की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम शृंखला का आयोजन अक्टूबर माह में अलग-अलग तिथियों पर किया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ विकास कुमार डीएन ने बताया कि इस वर्ष की प्रतियोगिताओं में जिले के सभी प्रखंडों से चयनित छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के ज्ञान-विज्ञान के स्तर को ऊंचा उठाने का माध्यम बनेगा, बल्कि...