फरीदाबाद, सितम्बर 30 -- नूंह। जिला शिक्षा विभाग की ओर से डाइट मालब में विज्ञान नाटक प्रतियोगिता हुई। जिले के 9 विद्यालयों की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया। उत्कृष्ट प्रस्तुति देने पर सुल्तानपुर नगीना की टीम प्रथम रही और अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। जिला विज्ञान विशेषज्ञ रामकिशन आर्य ने विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक रहने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नाटकों के जरिए विद्यार्थियों ने समाज को वैज्ञानिक सोच और रचनात्मक अभिव्यक्ति का महत्वपूर्ण संदेश दिया। कार्यक्रम में विज्ञान गतिविधियों के समन्वयक डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और उनमें नवाचार को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होते हैं। प्रतियोगिता में मानव जाति के कल्याण हेतु विज्ञ...