मेरठ, नवम्बर 10 -- मवाना। महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज पिलौना में रविवार को स्वर्गीय श्री बलेराम स्मृति आठवीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 3 से 12वीं तक लगभग 845 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद की कमांडेंट चारू निगम तथा ब्रांड एम्बेसडर के रूप में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बागपत निधि पंवार रहीं। कॉलेज प्रधानाचार्य बाबूराम धामा ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्कृष्ट, अनुशासन और जोश का परिचय दिया। जिला स्तरीय विजेताओं में कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान अनिकेत एवं कीर्ति, द्वितीय स्थान वर्तिका, दिव्यांशी एवं शिवम और तृतीय ...