काशीपुर, मई 22 -- काशीपुर। जिला स्तरीय विाकस प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने अवैध रूप से कॉलोनी निर्माण के 11 वादों की सुनवाई की। साथ ही सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित चौराहों का निरीक्षण किया। गुरुवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष जय किशन ने अवैध रूप से कॉलोनी निर्माण के 11 वादों की सुनवाई की। प्राधिकरण के संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह ने बताया कि सुनवाई के बाद प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित चैती चौक, टांडा तिराहा, मंडी तिराहा, चीमा चौराहा, चैती चौराहा, स्टेडियम तिराहा, मुख्य चौराहे का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...