किशनगंज, सितम्बर 16 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 सितंबर तक किया जाएगा। इस आयोजन की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी- सह - जिला आयोजन समिति के अध्यक्ष विशाल राज ने की। सोमवार 15 सितंबर 2025 को आयोजित समिति की बैठक में प्रतियोगिता के आयोजन की तारीखों का निर्धारण किया गया। यह प्रतियोगिता जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के बीच खेलकूद के प्रति उत्साह और समर्पण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में कुल 14 खेल विधाएं शामिल की गई हैं, जिनमें बैडमिंटन, क्रिकेट, कब्बड़ी, शतरंज, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, तायक्वांडो, रग्बी, तीरंदाजी, फुटबॉल, योगा, कुश्ती, साइक्लिंग और ...