बोकारो, मार्च 1 -- बोकारो प्रतिनिधि अंग्रेजी साक्षरता कार्यक्रम को लेकर जिले के सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में दूसरी कक्षा से पांचवी कक्षा में अध्यनरत छात्राओं के लिए गुरूवार को जिला स्तरीय वर्ड पावर चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा ने बताया जिला स्तरीय वर्ड पावर प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक किया गया। जबकि परीक्षा केंद्र पर सभी प्रतिभागियों का रिपोर्टिंग समय सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया था। बोकारो जिला से इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 159 छात्र-छात्राएं हिस्सा लिया। इस परीक्षा में जिले के सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं अंग्रेजी में परीक्षा दिया। इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों से प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका में केवल ...