कटिहार, नवम्बर 9 -- समेली,एक संवाददाता बिहार सरकार के निर्देश पर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् पटना के तत्वावधान में डायट टीकापट्टी में जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत गीत से हुआ। संस्थान के प्राचार्य डॉ. एहतेशाम अनवर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संयोजक गोपाल कुमार और सह-संयोजक डॉ. राज कमल ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों से आए कक्षा 8वीं और 9वीं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बच्चों ने रोल प्ले और लोकनृत्य के माध्यम से लैंगिक समानता, मानसिक स्वास्थ्य, स्वच्छता, नशामुक्ति, स्वस्थ जीवनशैली जैसे विषयों पर शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। प्राचार्य डॉ. अनवर ने कहा कि इस तरह का आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व विकास और स...