भागलपुर, अक्टूबर 12 -- राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के तहत जिला स्तरीय रोल प्ले और लोक नृत्य प्रतियोगिता में इंटर स्तरीय सरसहाय बालिका विद्यालय, कहलगांव की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह कार्यक्रम शनिवार को डायट, बड़ी खंजरपुर, भागलपुर में आयोजित हुआ। रोल प्ले प्रतियोगिता का विषय इंटरनेट गैजेट्स की सुरक्षा और सुरक्षित उपयोग था, जिसमें आंचल कुमारी, अंशु प्रिया, गुड़िया, नंदनी और आरोही कुमारी ने भाग लिया। लोक नृत्य प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण की सुरक्षा था। जिसमें आयुषी कुमारी, छोटी कुमारी, अंजली कुमारी, स्वाति कुमारी, खुशी कुमारी और अनोखी कुमारी ने भाग लिया। दोनों प्रतियोगिताओं में विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाध्यापिका डॉ. रेखा कुमारी ने बताया कि विद्यालय की टीम अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेग...